पुलिस मुठभेड़ में घटना में संलिप्त एक शातिर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, तमंचा व कारतूस बरामद
मऊ। अधीक्षक द्वारा अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलधरपुर पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना रानीपुर क्षेत्रार्न्तगत खण्डेरायपुर में हुयी लूट मामले में पंजीकृत मु0अ0सं0 168/17 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त को दुर्जेपुर भड़ुकवा मोड़ से पुलिस मुठभेड़ में शातिर अभियुक्त अशोक यादव को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, तमंचा व कारतूस बरामद कर कर लिया गया।
थाना रानीपुर क्षेत्रार्न्तगत दिनांक 20.10.17 को थाना प्रभारी राममूरत यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भड़ुकवा मोड़ ग्राम दुर्जेपुर पहुंचते ही एक व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करते हुये भागने लगा, इस दौरान पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम अशोक यादव पुत्र श्याय लाल निवासी माधवपुर थाना घोसी मऊ बताया गया तथा विगत में थाना रानीपुर क्षेत्रार्न्तगत खण्डेरायपुर में हुयी लूट का करना स्वीकार किया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अदद तमंचा व एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस तथा लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल डीलक्स (यूपी 54 जेड 2113) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 296/17 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।