पुलिस पीआरवी के समय पर पंहुचने से बड़ी घटना टली
मऊ। दिनांक 19/09/2017 को समय 20.45 बजे पीआरवी 2273 थाना मुहम्मदाबाद ग्राम वलीदपुर भीरा में दो समुदाय में झगड़े की सूचना पर तत्काल पीआरवी कर्मियों ने अल्प रिस्पांस टाईम में उक्त स्थान पर पहुॅचकर पीआरवी वाहन में तैनात एचसीपी भोला सिंह आरक्षी लाल प्रताप चालक होमगार्ड इन्द्रजीत यादव के सूझ-बूझ से मामले को शान्त कराया गया। जिससे एक बड़ी घटना होने की सम्भावना को टाला गई।