पुलिस अधीक्षक ने गरीबों को कंबल बांट उनके साथ जमीन पर बैठ कर खाया खिचड़ी व चोखा
(फतेह बहादुर गुप्ता)
रतनपुरा/मऊ। विकास खण्ड का दक्षिणांचल स्थित मखना ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पर दलितों एवं समाज के अन्य लोगों के साथ मकर संक्रांति सहभोज कार्यक्रम का आयोजन कर समाज को नई दिशा देने का प्रयास रविवार को किया गया। इस सहभोज कार्यक्रम के दौरान गांव के 55 गरीब पात्रों को कंबल व लाई भी मुख्य अतिथि एसपी ललित कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि सीओ मधुबन श्वेता ओझा के हाथों दिया गया
गरीबों को कंबल वितरित करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में गरीबों के कल्याण हेतु अनेक कार्यक्रम चलते रहते हैं, परंतु ग्रामीण क्षेत्र सदैव इस तरह के कल्याणकारी कार्यक्रमों से अछूते रह जाते हैं, संजोग से मुझे मखना ग्राम पंचायत में आने का अवसर मिला, और सहभोज कार्यक्रम में सम्मिलित होकर के अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में सदैव होते रहने चाहिए। गांव में वास्तविक परिदृश्य देखने को मिलता है सह भोज कार्यक्रम से जहां साथ चलने और साथ भोजन करने की इच्छा जागृत हो, वहां इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि हर उस इंसान को जो आर्थिक रुप से सम्पन्न है अपने अगल-बगल के गरीब व कमजोर व्यक्ति की मदद किसी न किसी रुप में करना चाहिए। कहा कि असहायों की मदद करने से बड़ा न तो कोई धर्म है और न कर्म।
राणा सिंह ने कहा कि ऐसे पुलिस कप्तान को मैं बार-बार प्रणाम करता हूं जिनके हृदय में गरीब दुखियों के लिए मर्म है।
अंत में सभी के प्रति आभार राघवेन्द्र बहादुर सिंह मुन्नन सिंह ने व्यक्त किया। मकर संक्रांति दलित सहभोज व कंबल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती गायत्री सिंह तथा संचालन अजय कुमार तिवारी ने किया।
इसके पूर्व अतिथियों का सम्मान उन्हें अंगवस्त्रम, बुके व माला पहनाकर किया गया। कंबल वितरण के बाद मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि सहित सभी ने जमीन पर बैठकर एक साथ मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी व चोखा का आनंद लिया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी मधुबन श्वेता आशुतोष ओझा, थानाध्यक्ष हलधरपुर, डॉ राकेश सिंह, राघवेंद्र बहादुर सिंह, सुशील अग्रवाल, विनय कुमार जायसवाल ,प्रदीप सिंह, सचिन्द्र सिंह, आनंद कुमार, प्रतीक जायसवाल, संतोष जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, पीयूष जायसवाल आदि शामिल रहे।