पांच माह पूर्व ब्याही गयी वन्दना ने किया आत्महत्या , पिता ने कहा ससुराल जन दहेज के लिए कर दिए बेटी की हत्या
मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली थाना क्षेत्र के खैराबाद गांव की एक विवाहिता ने सोमवार की देर रात्रि को फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। विवाहिता का विवाह पांच माह पूर्व ही हुआ था। मृतका के पिता ने दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए बेटी की हत्या करने का पांच लोगो पर आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है। मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार लड़के पक्ष का कहना है कि सोमवार कि रात्रि लगभग 10 बजे खाना खाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया था जिससे कि पत्नी ने गुस्सा होकर अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और दुपट्टे से छत में लगा पंखे के हुक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पति दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया परंतु दरवाजा नहीं खोला। तत्पश्चात आधे घंटे के बाद दरवाजे को काटकर खोला गया। कमरे में जब देखा गया तो विवाहिता अपने दुपट्टे से फंदे पर लटकी हुई है पति एवं उसके परिजनों ने आनन-फानन में मृतका को फंदे से नीचे उतार कर कमरे में बेड पर लिटा दिया। परिजनों को इस बात की आशंका थी कि कहीं यह जिन्दा हो और इसका तत्काल उपचार कराया जाए लेकिन जब उसको फंदे से नीचे उतारा गया तो देखा गया कि मर चुकी थी जिस पर इसकी सूचना विवाहिता के मायके बिहार के सिवान जनपद में गोठनी वालों को दिया गया।
सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन में बिहार से मऊ के लिए चल दिए। वे भोर में मुहम्मदाबाद बेटी के ससुराल न पंहुच कर सबसे पहले कोतवाली थाना पंहुचे। उन्होनें पुलिस को सूचना दिया कि मेरी बेटी को ससुरालियों ने हत्या कर दी है। उनकी बात सुन पुलिस तुरन्त उनके साथ मंगलवार की 4 बजे भोर में घटना स्थल पंहुच गयी। पुलिस के साथ आते लड़की के परिजनों के होंश उड़ गये।
पुलिस ने विवाहिता के शव को अपने कब्जे में ले लिया और मौके से आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया। तत्पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय के लिए भेज दिया। इधर पिता जितेंद्र वर्मा ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है । दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मेरी बेटी वंदना वर्मा उम्र 24 वर्ष का विवाह उक्त गांव के प्रिंस वर्मा पुत्र स्व. विद्याशंकर सेठ के साथ 13 मई सन् 2017 को हुई थी। मैं अपने सामर्थ्य भर दहेज आदि दिया था। फिर भी इन दहेज लोभियों ने शादी के बाद से ही दहेज के लिए काफी प्रताड़ित कर रहे थे और उसको आए दिन मारते पीटते थे। उक्त दिन की रात्रि को सभी आरोपियों ने मिलकर बेटी की गला दबाकर हत्या कर दिए हैं और उसका शव फांसी के फंदे पर लटका दिए हैं।