पत्रकारों पर हो रहे हमले के विरोध में पत्रकारों ने निकाला कैंडिल मार्च
घोसी। नगर में शनिवार की देर शाम मधुबन मोड़ स्थित बस स्टेशन से मझवारा मोड़ स्थित गाँधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला। जिसमें पत्रकार गौरी लंकेश के हत्यारों को फांसी की मांग व देश के विभिन्न हिस्सों में पत्रकारों पर हो रहे हमलों के विरोध में पत्रकार सुरक्षा गारन्टी कानून बनाने की मांग की। इस मौके पर विभिन्न पत्रकार संगठनो के साथ साथ कई सामाजिक व राजनीतिक संघठनों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर ग्रा.प.ए घोसी तहसील अध्यक्ष सुदर्शन कुमार, शन्नू आज़मी, अरविंद राय, ऋषि राय, रुपेंद्र भारती, आफताब अहमद, वायुनन्दन मिश्रा, कमलाकांत, अमीरुद्दीन अंसारी, सुशील कुमार, फ़िरोज़ हैदर, सुहेल अख्तर, सैय्यद आफताब आलम, राज मद्धेशिया, एस. रहमान चिश्ती , कृष्णकान्त पांडेय, दिनेश चौधरी, राकेश उपाध्याय, कमलनरायन सिंह, अरविंद पांडेय , शेख़ हिसामुद्दीन, शकील पाण्डेय,आकिब सिद्दीकी, राजीव कुमार रस्तोगी, अभय तिवारी, खुर्शीद खान, गोपाल साहनी, नेहाल अख्तर, नागेंद्र मद्धेशिया, ज़ाहिद खान, अनिल मिश्रा ‘एडवोकेड’ आदि विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संघठनो से जुड़े लोग शामिल रहे।