अपना जिला

पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के खेल महोत्सव क्रिकेट का आयोजन

मऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत पिछले 1 सितंबर से खेल महोत्सव का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में प्रतिदिन सम्पन्न हो रहा है। उसी क्रम में जीवन राम छात्रावास के मैदान में क्रिकेट लीग मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्त ने किया। इस अवसर पर सुनील गुप्त ने कहा कि भारत आज के समय मे दुनिया का सबसे युवा देश है और युवाओ की यह संख्या हमारे लिए वरदान स्वरूप है किन्तु स्वस्थ युवा ही स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग कर सकता है। अतः यह आवश्यक है कि युवाओ का रुझान खेल कूद की तरफ आकर्षित किया जाए।यह हम सब के लिए काफी सुखद क्षण है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा युवाओ के उत्साहवर्धन् के लिए न सिर्फ खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है बल्कि युवाओ के भविष्य के प्रति पार्टी सचेत भी है। अतः मैं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करता हु तथा आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आगे आने वाले समय में खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल होगा।
जनपद के अलग अलग क्षेत्रो से आई 8 टीमो के बीच कुल 4 मैच खेला गया। भाग लेने वाली क्रिकेट टीमो के बीच काफी रोमांचक मैच हुआ।समापन के अवसर पर खिलाड़ियों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुन्ना दुबे,अशोक सिंह, रमेश राय,संजय पाण्डेय,मीडिया प्रभारी कृष्ण कान्त राय,विजय राजभर, देवेंद्र मोहन सिंह, संयोजक मदन देववंशी,सुनील यादव, राजीव जौहरी, नीरज राही, राकेश गुप्त, संजय मौर्य, विनोद गुप्त, सुधीर सोनकर आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *