नेहरू युवा केन्द्र में युगपुरूष पं0 दीनदयाल उपाध्याय 101 वीं जयन्ती मनायी गयी
मऊ। नेहरू युवा केन्द्र के प्रांगण में युगपुरूष एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पं0 दीनदयाल उपाध्याय के एक सौ एक वीं जयन्ती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंडित जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दिया गया और मुख्य वक्ता प्रतिभा चौबे ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ’’ पंडित दीन दयाल उपाध्याय अपने न्याय दर्शन एकात्म मानववाद के आधार पर एक ऐसे राष्ट्र की कल्पना किया जिसमें विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों के विकसित होने और एक ऐसे मानवधर्म सृजित करने का सपना देखा था जिसमें सभी धर्मा का समावेश हो , जिसमें हर व्यक्ति को जीवन जीने आगे बढने का समान अवसर और स्वतंत्रता मिले जिससे भारत देश सुदृढ , सम्पन्न एवं जागरूक राष्ट्र बन सके । इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संगीता ने आए हुए अतिथियों के स्वागत में स्वागतगीत ’’ करेगे स्वागतम आज हम – आज महफिल में मिलके हम ’’ गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी नरेन्द्र तिवारी , अभय कुमार गांधी , लेखाकार ओम प्रकाश मिश्र , हंसराज चौहान आदि ने सहयोग किया । आभार अभिव्यक्ति युवा मण्डल अध्यक्ष अर्जुन राम ने किया