नाबालिग प्रेमी जोड़े ने पुल से घाघरा में कूद की आत्महत्या, शव का पता नहीं
मऊ। दोहरीघाट पुल से सोमवार को दिन में बारह बजे एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने नदी में छलांग लगा दी, जिससे दोनों की मौत होने का आशंका व्यक्त किया जा रहा है। लेकिन देर शाम तक दोनों का शव बरामद नहीं किया जा सका। दोहरीघाट पुलिस का कहना है कि घटनास्थल की सीमा दोहरीघाट थाना क्षेत्र में नहीं बल्कि बड़हलगंज में है यहां की पुलिस और मऊ के पुलिस मामले मैं छानबीन में लग गयी है। घटना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। प्रेमी जोड़े की पहचान किताब में नाम लिखा होने से हुई।
किशोरी मऊ जनपद के ही थाना घोसी के एक गांव की रहने बाली है जिसकी उम्र 15 वर्ष के करीब बताया जा रहा है। युवक भी उसी गाँव का है जिसका उम्र 17 वर्ष है। दोनों आज दोहरीघाट पुल पर करीब बारह बजे आये तथा कुछ देर बाद दोनों एक साथ नदी में कुद गये। पुल पर आने जाने वाले राहगीरों ने दोनों को कुदते हुए देखा वे जब तक बचाते तब तक वे दोनों एक पल गवाए बिना कूद गये। लोगों ने तुरन्त घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दोहरीघाट और बड़हलगंज की पुलिस ने जहाँ से दोनों प्रेमी कुदे थे पहुंची तथा वहां किताब कापी रखी हुई थी जिसमें उनके नाम व पता तथा मोबाइल नम्बर लिखा था। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी शव की खोजबीन में लग गए देर शाम तक शव बरामद नहीं हुए थे।
जानकारी के अनुसार किशोरी कक्षा नौ की छात्रा थी तथा युवक दिल्ली में नौकरी करता था तथा तवियत खराब होने पर घर आया था जिससे दोनों मे प्यार हो गया तथा साथ जीने मरने की कसमे खाकर दोनों अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली।