नवागत पुलिस कप्तान ललित कुमार सिंह ने मऊ जनपद की जिम्मेदारी संभाली
मऊ। नवागत पुलिस कप्तान ललित कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण करने के साथ ही मऊ जनपद के कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल ली है। जिम्मेदारी संभालते ही पुलिस कप्तान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विशेष जॉच प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, महिला सेल रिट सेल प्रधान लिपिक कार्यालय अभिसूचना इकाई आंकिक शाखा, यूपी 100 में जाकर निरीक्षण किया तथा मातहतों से मिलकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें मातहतों को साफ सफाई, फाइलों को प्रापर अपडेट करने तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
नवागत पुलिस कप्तान ललित कुमार सिंह का मऊ जनपद में “अपना-मऊ” की टीम की तरफ से स्वागत और अभिनन्दन।