नरेंद्र मोदी एप्प सर्वे में ‘नोटबंदी’ पास
भले ही देशभर में नोटबंदी को लेकर बहस जारी है. विपक्ष नोटबंदी को लेकर लगातार सरकार को घेरने में जुटी है.लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के मोबाइल एप्प पर हुए सर्वे में ये बात सामने आई है कि नोटबंदी मोदी सरकार का सही फैसला था. सर्वे से आए आकड़ों पर नजर डाले तो 81 फीसदी लोगों ने इस फैसले को 5 में से 4.6 की रेटिंग दी है. गौरतलब है कि नोटबंदी को एक साल पूरे होने पर किए गए सर्वेक्षण में 24 घंटे के अंदर करीब 50 हजार लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. जिसमें 19 प्रतिशत लोगों को हटा दें तो सरकार के इस फैसले से लोग संतुष्ट हैं. सर्वे में शामिल होने वाले लोगों की मानना है कि नोटबंदी भ्रष्टाचार और कालेधन पर लगाम लगाने के लिए सरकार की तरफ गया एक अच्छा कदम था.