दुआएं आई काम, मुख्तार की सेहत में सुधार के बाद डिस्चार्ज
आखिरकार लोगों की दुआएं काम आई और जिले के विधायक मुख्तार अंसारी की तबीयत में सुधार के बाद लखनऊ के पीजीआई से छुट्टी मिल गई है. और फिर से उन्हें बांदा जेल के लिए भेज दिया गया है. गौरतलब है कि मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी और उनकी बीवी अफसा अंसारी को दिल का दौरा पड़ गया था. जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में मुख्तार की बिगड़ती हालत को देखते हुए राजधानी लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया. जहां वरिष्ठ डॉक्टरों की देख रेख में उनका इलाज चल रहा था. अब उनकी तबीयत में सुधार के बाद उन्हें फिर से बांदा जेल भेज दिया गया है.