छात्रों मे बांटा गया बैग, चेहरे खिले
मर्यादपुर/मऊ। क्षेत्र के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय अजोरपुर वृहस्पतिवार को सर्व शिक्षा अभियान के क्रम मे स्कूल प्रांगण मे स्कूल के प्रधानाध्यापक मुराद उस्मानी व ग्राम प्रधान श्रीमती मोतिना देवी तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मु0 उमर के उपस्थिति मे कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के उपस्थित 110 बच्चो को नि:शुल्क बैग बितरित किया गया। बैग वितरण का शुभारंभ करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मु0 उमर ने सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना की सराहना की। बच्चे बैग पाकर फुले न समाए व अति उत्साहित नजर आए । बैग वितरण के पश्चात ग्राम प्रधान मोतिना देवी ने कहा कि इस योजना के चलते समाज के सबसे निम्न वर्ग के ब्यक्ति के बच्चे भी शिक्षित हो सकेंगे। जिससे समाज के हर तबके के गरीब और अमीर को समान शिक्षा प्राप्त हो रही है। वही प्रधानाध्यापक मुराद उस्मानी ने कहा कि शिक्षा से ही सबका भला हो सकेगा व बच्चे शिक्षित होकर ही समान अवसर प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय अपने शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्ध है तथा सर्व शिक्षा अभियान खूब पढ़ो, आगे बढ़ो, कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक शम्भू नाथ, राज बहादुर सिंह, बलिराम, आलोक, वृजेश व अभिभावक जय प्रकाश, निर्मला, वासुदेव, राजकली,कैलाश आदि उपस्थित रहे।