चोरी की घटनाओं का पुलिस द्वारा पर्दाफाश न करने पर व्यापारियों तथा ग्रामीणों में आक्रोश: ओमर
मऊ। जाड़े का मौसम शुरू होने से पहले ही मऊ नगर समेत जनपद के बाजारों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों, बुनकरों तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भय, आक्रोश एवं असुरक्षा की भावना व्याप्त है। उ० प्र० उद्योग व्यापार मंडल की जनपद इकाई की मासिक बैठक कार्यालय अलाउद्दीन पूरा में प्रदेश उपाध्यक्ष तथा जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में हुई। जिसमे जनपद में बढ़ रही प्रतिमाह चोरियों की घटनाओं तथा किसी भी चोरी की घटना का पुलिस द्वारा पर्दाफास नहीं करने, चोरी की घटनाओं में उलटे व्यापारी की ही पुलिस द्वारा धमकाने आदि की घटनाओं में व्यापारियों तथा ग्रामीणों में आक्रोश है
श्री ओमर ने कहा कि इधर चार माह के अन्दर तीन दर्जन से ज्यादा दुकानों एवं घरों में चोरी की घटनाए हो चुकी है। मऊ के सहादतपुरा सारहू पुलिस चौकी के बगल में पापुलर फूट वियर की दुकान में मंगलवार की रात दुकान के उपर लगे हुए कटरेन को काटकर 40 हजार रूपये की चोरी हो गयी। बुद्धवार की रात चिरैयाकोट के कमथरी
चट्टी पर दो सर्राफा व्यापारियों का शतर तोड़कर 80 हजार नकद तथा 7 लाख के जेवर चोर उठा ले गए। इसके पहले मोहम्मदाबाद गोहाना में एक मेडिकल की दुकान से 80 हजार की चोरी हुई, सीसी टीवी चार चोर चोरी करते दिखाई पड़ रहे है जिनको स्थानीय पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई। खुरहट बजार में एक रात में ही दो दुकानों में चोरी हुई, इसी बाजार में पहले भी कई चोरी हो चुकी है। सरायलखंशी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बाजारों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में एक दर्जन घरों में चोरी हुई आजतक पुलिस की निष्क्रियता के चलते किसी भी चोरी का पर्दाफास नहीं हुआ।
व्यापार मंडल ने जनपद में हुई सभी चोरियों का पर्दाफास करने तथा चोरो की नकेल कसने तथा बाजारों में पुलिस द्वारा पहरा देने की मांग किया है|
बैठक में जगदीश प्रसाद गुप्ता, मनीष सर्राफ, आनन्द ओमर, राजीव रस्तोगी, प्रभुनाथ सिंह, स्वतंत्र साहू, फ़तेह बहादुर गुप्त, शिवकुमार जायसवाल, ओंकारनाथ, दयाशंकर जायसवाल, गिरिजाशंकर मौर्या, शफीक डायमंड, मुश्ताक अहमद, अभय तिवारी, बाबूलाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।