घोसी में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न
घोसी (मऊ ) कोतवाली के प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक रविवार की शाम को सम्पन्न हुई। जिसमें दुर्गापूजा, दशहरा, मोहर्रम को शांति और भाईचारे के साथ मानाने की बात सभी ने किया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि आप सब आपसी सौहार्द से त्योहारों को मनाए। घोसी की शानदार परम्परा रही है। आप सब अफवाहों पर ध्यान न दे। कोई समस्या हो तो अधिकारियो को बताये। किसी भी हालत में नई परम्परा कायम नही होगी। आप सभी अपने कार्यक्रम और जुलुस के परम्परागत मार्ग को कोतवाली में दर्ज करा दे।कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि आप सब पुलिस मित्र के रूप में हमारा सहयोग करे।सब के सहयोग से ही त्योहारों को मानाने का आनन्द है। घोसी सौहार्द की मिसाल है। आगे भी रहेगी। किसी भी संदिग्ध बात को देखे तो जरूर अवगत कराये। फ़ोर्स की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर बड़ागांव के पूर्व मोहल्ला में लटकते तारो व छोटे गेट की समस्या बताई गयी। बेलाकसेला गांव में रास्ते की समस्या बताई गयी।जिसपर हल करने का निर्देश सम्बन्धित को दिया गया। इस अवसर पर एस एस आई आर सी यादव, अशोक शुक्ल, आर एस नगर, मुबारकअली, राजीव रस्तोगी, अरविंद पाण्डेय, कृपाशंकर सिंह, मोती चंद्र, अजय सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, दुरुल हसन, गुड्डन श्रीवास्तव, नज़रमिया, तसौवर अली, जीतू मद्धेशिया आदि रहे।