कहां खेली जाती है टमाटर की होली
हिंदुस्तान में आपने रंगों और अबीर की होली तो खूब खेली और देखी होगी. लेकिन क्या आपको पता है कि स्पेन में टमाटर से होली खेला जाता है. जी हां सुनने में भले ही आपको ये बात अजीब लगे लेकिन ये सौ आने सच है.
ये अलग बात है कि टमाटर से खेले जाने वाले इस फेस्टिवल का नाम कुछ और है. स्पेन के बुनोल शहर में पिछले हफ्ते टमाटरों की होली खेली गई. इस होली का नाम वहां के लोकल लैंग्वेज में ‘टोमैटीना फेस्टिवल’ है. इस खेल में लोग टमाटर का इस्तेमाल करते हैं. और मजे की बात ये है कि इतना ज्यादा टमाटर इस्तेमाल किया जाता है कि पूरे शहर की सड़के टमाटर से लबा लब भर जाती हैं. और सड़के लाल दिखाई देती हैं. लोग इस दौरान एक दूसरे पर टमाटर फेंकते हैं. और टमाटर का पेस्ट बनाकर एक दूसरे को उस पेस्ट में डूबतो हैं. इसके अलावा लोग बाल्टियों में भी टमाटर के पेस्ट को लेकर एक दूसरे के उपर फेंकते है
टमाटर वाले इस होली के लिए लोग कुछ दिनों पहले से ही टमाटर जुटाना शुरू कर देते हैं. और ‘टोमैटीना फेस्टिवल’ के दौरान एक दूसरे पर टमाटर से होली खेलते हैं.इस खेल में एक खास नियम ये है कि किसी पर टमाटर मारने से पहले उसे हाथों से पिचकाना होता है कि ताकी टमाटर से किसी को चोट ना लगे.हम आपको बता दें कि एक भारतीय फिल्म में भी ‘टोमैटीना फेस्टिवल’ को दिखाया गया था. हालांकि इस फेस्टीवल के खत्म होने के बाद सड़क पर गिरे टमाटर को साफ करना बड़ी चुनौती होती है.