एसपी ने दी मातहतों को हिदायत : हिस्ट्रीशीटरों व असामाजिक तत्वों पर रखे सतर्क नजर, घटना घटी तो होगी कड़ी कार्यवाही
मऊ। जनपद में दिनांक 24/09/2017 को पुलिस लाईन के सभागार हाल में अपराध समीक्षा गोष्ठी आहुति की गयी, जिसमें पुलिस अधीक्षक मऊ ललित कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शिवा जी शुक्ला, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी/प्रभारी निरीक्षक, एवं अन्य शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्योहार दशहरा, मुहर्रम के मद्देनजर समस्त थानों का समीक्षा किया गया। तथा सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गयी कि वो अपने-अपने बीट क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटरों/असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखे और अगर किसी प्रकार की घटना घटी तो सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।