एसपी के पुनः विवेचना के आदेश पर क्राइम ब्रान्च के इन्सपेक्टर पंहुचे सियाबस्ती गांव
नदवासराय/मऊ। कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना अन्तर्गत ग्राम पंचायत सियाबस्ती में कोटेदार एवं ग्रामप्रधान के विरूद्ध पंजीकृत मुकदमा सं0 1240/16 की विवेचना के क्रम में क्राइम ब्रान्च के इन्सपेक्टर नन्दलाल ने गांव के दर्जनों कार्ड धारकों का बयान दर्ज किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सियाबस्ती के कोटेदार गुड्डी देवी ने ग्राम प्रधान व जिला पूर्ति विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से मार्च-अप्रैल 2016 का पात्र गृहस्थी खाद्यान्न काला बाजारी कर दिया था। जिसमें कार्डधारक गनेश ने कोर्ट की शरण ली। जिसमें कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ। मामले की विवेचना क्राइम ब्रान्च के इन्सपेक्टर शिवशंकर सिंह ने किया और रिपोर्ट संख्या बी-60/17 दिनांक 20-07-2017 के द्वारा अन्तिम रिपोर्ट लगा दी। इससे खिन्न गांव के दर्जनों कार्डधारकों ने गलत विवेचना की शिकायत पुलिस अधीक्षक मऊ से किया। जिसमें पुनः विवेचना रविवार को क्राइम ब्रान्च के इन्सपेक्टर नन्दलाल द्वारा किया गया। इस बावत क्राइम ब्रान्च के इन्सपेक्टर नन्दलाल से पूछे जाने पर इन्होंने बताया कि दर्जनों कार्डधारकों ने बयान दर्ज कराया कि हमें दो माह का राशन नहीं मिला है। इन्होंने यह भी बताया कि जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।