एसपी के अभियान से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप,115 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 06 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह द्वारा अवैध षराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे व्यापक अभियान के क्रम में कुल 115 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 06 व्यक्तियों का गिरफ्तार किया गया जिसका विवरण निम्नवत है-
थाना घोसी पुलिस द्वारा अभियान के दौरान सुरेश पुत्र अकलू चौहान निवासी कुचहरा थाना घोसी के कब्जे से 20 लीटर व प्रदीप पुत्र अशोक निवासी मोटरगढ़ झारखंड के कब्जे से 20 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया, वहीं थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा रामआसरे पुत्र जगरनाथ निवासी कुतुबपुर, जंगबहादुर पुत्र रामधनी चौहान निवासी अबदुल्लाहपुर के कब्जे से क्रमशः 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा विनोद राजभर पुत्र रामपति निवासी खालिसपुर के कब्जे से 15 लीटर शराब बरामद कर गिरफ्तार व थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा दामोदर पुत्र महंगू निवासी बेलौली के कब्जे से 20 लीटर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बन्धित धारा में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।