एक दर्जन लोगों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज करने का का आदेश
मऊ। जालसाजी के दो अलग-अलग मामलों में सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई सुनवाई के बाद अदालत ने करीब एक दर्जन आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना का आदेश थाना कोतवाली नगर को दिया कोतवाली नगर के खाजा जहां पुर निवासी अनिल कुमार ने एक प्रार्थना पत्र इस आशय का प्रस्तुत किया कि मेरे ही गांव के भोला यादव षड्यंत्र कर लोक निर्माण विभाग की भूमि ख्वाजा जहांपुर की 31 जनवरी 13 को फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया मामले को गंभीरता से लेते हुए अदालत में ख्वाजा जहां पुर निवासी भोला यादव लीलावती तथा नसेमर निवासी शैलेंद्र यादव व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया। दूसरे मामले में कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा निवासी अभिमन्यु सिंह ने एक प्रार्थना पत्र इस आशय का प्रस्तुत किया कि मेरे पिता रामदास सिंह की 17 अप्रैल 2015 को मृत्यु के उपरांत आरोपी द्वारा फर्जी तरीके से अपना नाम कागजात सरकारी में दर्ज करा लिया मामले को गंभीरता से लेते हुए अदालत में इंदारा निवासी पूनम सिंह प्रमोद सिंह आशुतोष कुमार आर्यवीर सिंह तथा गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के भीषम अमहट निवासी मुन्ना सिंह व मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के सिया बस्ती निवासी अमित कुमार सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर योजना का आदेश दिया ।