आरपीएफ ने कई बच्चों को अभिभावकों को सौंपे
गोरखपुर, 19 सितम्बर। रेलवे सुरक्षा बल,पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 15 सितम्बर, 2017 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, कासगंज के स्टाफ द्वारा बीट गस्त के दौरान प्लेटफार्म नं. 01 पर चौदह वर्षीय बच्चे को लावारिस हालत में पाया गया। लावारिस बच्चें के पिता से सम्पर्क करने के उपरान्त आवश्यक कार्यवाही कर बच्चे को सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार 16 सितम्बर, 2017 को 15010 गोमतीनगर-गोरखपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, नगहा जंगल के उपनिरीक्षक एवं स्टाफ ने बढ़नी से आनन्दनगर के बीच चेकिंग के दौरान 16 वर्षीया लावारिस लड़की को देखकर उसे आनन्दनगर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट को सुपुर्द किया गया। परिजनों से सम्पर्क कर उसे सुपुर्दगीनामा तैयार कर घर वालों को सौप दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल, गोण्डा के सहायक उपनिरीक्षक को 16 सितम्बर, 2017 को प्लेटफार्म नं. 02 पर एक बच्चा लावारिस हालत में मिला। उसके चाचा से सम्पर्क कर बच्चे को आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त उन्हें सुपुर्द किया गया।