आजमगढ़ की हर्षिता ! पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा की टॉप
(विकास राय)
आजमगढ़। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित भारतीय आर्थिक सेवा, हर्षिता राय ने अपने मजबूत इरादे और बुलन्द हौसले की बदौलत टॉप करके मां-बाप सहित देश का नाम रोशन किया है। आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत भुवना बुजुर्ग गांव निवासी प्रदीप कुमार राय की पुत्री हर्षिता राय गांव के हर शख्स के आंखों की तारा बन गयी है। पहली ही बार में मिली इस बढ़ी कामयाबी पर घर, गांव, मित्रों संग सभी गदगद हैं। हर्षिता के पिता आजमगढ़ जनपद में ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय वीरभानपुर में प्रधानाध्यापक हैं। हर्षिता के पांच बहन व एक भाई हैं। बचपन से ही मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा लिए हर्षिता अपने कक्षा की मेधावी छात्रा रही है। हाईस्कूल नवोदय विद्यालय से 96 प्रतिशत व इंटर में 94.2 प्रतिशत अंक पाकर हर्षिता लोगों को पहले ही यह एहसास करा चुकी थी कि उसका मंजिल कुछ और है। 2014 में बीएचयू से बीएससी व वर्ष 2016 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कालेज से मैथ, फिजिक्स, स्टेटिक्स्ट में एमएससी कर अपने सपनों को अंजाम देने में लग गयी और पहले ही प्रयास में सफलता ही नहीं पायी टॉप करके पूरे घर को खुशियों से सरोबोर कर दिया। हर्षिता के इस कामयाबी पर परिजन गदगद हैं तो घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बता दें कि हर्षिता राय ने इसी वर्ष मई माह में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित भारतीय आर्थिक सेवा/सांख्यिकी सेवा 2017 की लिखित परीक्षा दी थी। सफलता के बाद साक्षात्कार 12 सितम्बर को 29 सीटों के लिए 12 सितंबर को हुआ था। शनिवार को घोषित हुए परिणाम में आर्थिक सेवा के साथ ही सांख्यिकी सेवा के अलग अलग मेरिट सूची निकाली गई। सांख्यिकी सेवा में हर्षिता ने पहला स्थान हासिल कर जनपद का नाम गौरवान्वित किया।
हर्षिता की बड़ी बहन प्रज्ञा राय शिक्षिक हैं। दूसरे नंबर की अमिता राय एमएससी, बीएड, बीटीसी कर चुकी हैं। जबकि एकता राय शिब्ली कालेज से बीएससी और पांचवी बहन डीएवी से बीकाम कर रही है। सबसे छोटे बेटा वैष्णो प्रताप राय नवोदय विद्यालय में इंटर की पढ़ाई कर रहा है।